गुरुजी कक्षा
में कैसा पढ़ाते है, रोजाना स्कूल आते हैं या नहीं, कुछ इनोवेटिव करते हैं कि नहीं। अब
प्राइमरी स्कूल के छात्र-छात्राएं इस आधार पर शिक्षकों की रेटिंग करेंगे। इसे लेकर
कार्य योजना तैयारी की जा रही है। यही नहीं, इस सत्र से स्कूल में शत प्रतिशत उपस्थिति
दर्ज कराने वाले बच्चों को सम्मानित भी किया जाएगा।
यह बात सोमवार को इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में ‘स्कूल चलो अभियान’ की शुरुआत करते हुए बेसिक शिक्षा मंत्री अनुपमा जयसवाल ने कहीं। कार्यक्रम में 700 बच्चों को स्कूल बैग, किताबें और यूनिफार्म भी दी गई, जिसे पाकर बच्चों के चेहरे खिल उठे।
कार्यक्रम में उन्होंने स्कूल चलो अभियान रैली को हरी झंडी देकर रवाना किया। बेसिक शिक्षा मंत्री अनुपमा जयसवाल ने कहा कि पिछले साल की अपेक्षा प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक स्कूलों में बच्चों का नामांकन एक करोड़ 52 लाख से बढ़कर एक करोड़ 59 लाख तक पहुंच गया है।
अगले सत्र में बच्चों का नामांकन एक करोड़ 80 लाख निर्धारित किया गया है। उन्होंने कहा कि शिक्षक बच्चों में मौलिक गुणों का विकास करता हैं। समाज में सबसे अहम भूमिका शिक्षक ही निभाते हैं। उन्होंने कहा कि सरकार की कोशिशों के चलते इस सत्र में समय में कापी किताबों का वितरण किया गया है। महात्मा गांधी की जयंती के 125 वर्ष पूरा होने पर स्कूलों में बच्चों को खादी की ड्रेस वितरित करने की योजना बनाई गई है। वहीं, लखनऊ में मोहनलालगंज ब्लाक के छात्रों को इस सत्र में खादी की ड्रेस वितरित की जाएगी।
यह बात सोमवार को इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में ‘स्कूल चलो अभियान’ की शुरुआत करते हुए बेसिक शिक्षा मंत्री अनुपमा जयसवाल ने कहीं। कार्यक्रम में 700 बच्चों को स्कूल बैग, किताबें और यूनिफार्म भी दी गई, जिसे पाकर बच्चों के चेहरे खिल उठे।
कार्यक्रम में उन्होंने स्कूल चलो अभियान रैली को हरी झंडी देकर रवाना किया। बेसिक शिक्षा मंत्री अनुपमा जयसवाल ने कहा कि पिछले साल की अपेक्षा प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक स्कूलों में बच्चों का नामांकन एक करोड़ 52 लाख से बढ़कर एक करोड़ 59 लाख तक पहुंच गया है।
अगले सत्र में बच्चों का नामांकन एक करोड़ 80 लाख निर्धारित किया गया है। उन्होंने कहा कि शिक्षक बच्चों में मौलिक गुणों का विकास करता हैं। समाज में सबसे अहम भूमिका शिक्षक ही निभाते हैं। उन्होंने कहा कि सरकार की कोशिशों के चलते इस सत्र में समय में कापी किताबों का वितरण किया गया है। महात्मा गांधी की जयंती के 125 वर्ष पूरा होने पर स्कूलों में बच्चों को खादी की ड्रेस वितरित करने की योजना बनाई गई है। वहीं, लखनऊ में मोहनलालगंज ब्लाक के छात्रों को इस सत्र में खादी की ड्रेस वितरित की जाएगी।
साभार