Friday, June 21, 2019

वाराणसी: आठ शिक्षकों की सेवा समाप्त होनी तय


बेसिक शिक्षा विभाग ने परिषदीय विद्यालयों के 50 शिक्षकों की सेवा समाप्ति की प्रक्रिया तेज कर दी है। बगैर किसी सूचना के वर्षो से गायब चल रहे इन शिक्षकों पर कार्रवाई तय है। इनको पहले ही नोटिस दिया जा चुका है। इसे देखते हुए विज्ञापन जारी करने का निर्णय लिया गया है। वहीं पहले चरण में आठ शिक्षकों की सेवा समाप्त की पूरी प्रक्रिया कर ली गई है। वहीं तीन दिनों के भीतर आदेश भी जारी होने की संभावना है।
दूसरी ओर संबंधित विद्यालयों में अध्यापकों की कमी बनी हुई है। इस लिए भी इन शिक्षकों की सेवा समाप्त करने का निर्णय लिया गया है। इसकी प्रक्रिया तेज कर दी गई है। जनपद में करीब 200 ऐसे शिक्षक हैं जो बगैर सूचना के वर्षो से गायब चल रहे हैं। इसमें तमाम शिक्षक प्रतिनियुक्ति पर दूसरे विभागों में सेवा कर रहे हैं। बीएसए जय सिंह के मुताबिक प्रथम चरण में चिह्न्ति आराजीलाइन ब्लाक के शिक्षकों को नोटिस दी गई थी। नोटिस में 15 दिनों में स्पष्टीकरण न देने पर सेवा समाप्त करने की चेतावनी भी दी गई थी।