हेडमास्टर ने की छेड़छाड़, सस्पेंड
बिजनौर (ब्यूरो)। एक प्राथमिक विद्यालय के हेडमास्टर पर मिड-डे मील वितरण के दौरान एक कर्मचारी की किशोरी पुत्री से छेड़छाड़ करने का आरोप लगा है। शिक्षक के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। एबीएसए ने किशोरी के बयान दर्ज कर बीएसए को रिपोर्ट भेजी है। बीएसए के अनुसार आरोपी शिक्षक को सस्पेंड कर दिया गया है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
थाना क्षेत्र के एक विद्यालय में सोमवार को मिड-डे मील वितरण के दौरान एक कर्मचारी की पुत्री स्कूल आई थी। आरोप है कि हेडमास्टर ने किशोरी को किसी काम से अपने कक्ष में बुला लिया और उसके साथ बुरी नीयत से छेड़छाड़ करनी शुरू कर दी। किशोरी इसका विरोध करते हुए किसी तरह घर पहुंची और परिजनों को आपबीती सुनाई। परिवारीजनों ने किशोरी के साथ थाने पहुंच इसकी लिखित शिकायत की। थाना प्रभारी ने आरोपी हेडमास्टर खादिम के खिलाफ केस दर्ज किया है।
साभार अमरउजाला
साभार अमरउजाला