शिक्षा मंत्री से मिले प्राथमिक शिक्षक
वाराणसी (ब्यूरो)। जिले के प्राथमिक शिक्षकों ने मंगलवार को बेसिक शिक्षा मंत्री राम गोविंद चौधरी से मुलाकात कर उन्हें समस्याएं बताईं। खासकर पदोन्नति के बाद तैनाती में आ रही दिक्कतों के बारे में बताया। प्राथमिक शिक्षक संघ के मुताबिक मंत्री ने इस मामले पर एडी बेसिक को 15 दिन में कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।
प्राथमिक शिक्षक संघ के संयोजक सकलदेव सिंह, शैलेंद्र विक्रम सिंह ने शिक्षामंत्री को बताया कि बहुत से शिक्षक पदोन्नति के बाद नए पद पर ज्वाइन नहीं कर सके हैं। उन्हें दूरदराज के विद्यालयों में भेजा रहा है। सबसे अधिक परेशानी अध्यापिकाओं को हो रही है। जबकि उन्हें सहूलियत के अनुरूप तैनाती का शासनादेश है। इसके लिए उनसे विद्यालयों के नाम भी मांगे गए थे बावजूद इसके अब मनमाना रवैया अख्तियार किया जा रहा है। शिक्षकों से मांगे गए प्रत्यावेदन अब तक निस्तारित नहीं किए गए। प्राथमिक शिक्षकों ने चेतावनी दी कि यदि 15 दिन के अंदर कार्रवाई न हुई तो वे आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।