प्रवेश परीक्षा से होगी 6598 शिक्षकों की भर्ती
यह निर्णय मंगलवार को माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड की बैठक में किया गया। इन भर्तियों के लिए इसी हफ्ते विज्ञापन जारी कर दिया जाएगा। आवेदन ऑफलाइन ही मांगे जाएंगे।
प्रदेश के इंटर कॉलेजों में शिक्षकों की भारी कमी है। इसे देखते हुए कुछ माह पूर्व चयन बोर्ड ने सभी जिलों से खाली पदों का ब्यौरा मांगा था।
तीन माह पहले इन भर्तियों के लिए बोर्ड ने ऑनलाइन आवेदन मांगने का निर्णय किया था। इसके लिए शासन को प्रस्ताव भेजा गया था लेकिन उस पर अभी अनुमति नहीं मिली है।
इसी को ध्यान में रखते हुए बोर्ड ने मंगलवार को फिर अपनी बैठक बुलाई थी। इसमें बोर्ड के सदस्यों ने तय किया कि शासन से ऑनलाइन की अनुमति नहीं मिली है तो ऑफलाइन आवेदन के जरिये ही प्रक्रिया शुरू कर दी जाए।
सभी सदस्यों ने इस पर अपनी सहमति दे दी। यह भी निर्णय किया गया कि इसी हफ्ते विज्ञापन जारी कर दिया जाए। टीजीटी और पीजीटी दोनों ही पदों पर नियुक्तियों के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित कराई जाएगी।
प्रधानाचार्य के 955 पदों पर साक्षात्कार 21 सेप्रदेश के एडेड इंटर कॉलेजों में प्रधानाचार्यों के 955 पदों केलिए साक्षात्कार 21 जनवरी से शुरू होंगे। इन भर्तियों केलिए 2011 में आवेदन मांगे गए थे।
उस दौरान माध्यमिक शिक्षा चयन बोर्ड में सदस्यों की संख्या कम होने और अन्य कई विवादों के कारण कोर्ट ने ये भर्तियां रोक दी थीं।
कोर्ट केही आदेश पर इस साल फिर भर्ती प्रक्रिया शुरू हुई है। प्रधानाचार्य पदों केलिए आए सभी आवेदनों का सत्यापन बोर्ड पहले ही पूरा करा चुका है।
उस समय लगभग 37 हजार आवेदन आए थे। जिन कॉलेजों में पद खाली हैं वहां के दो वरिष्ठतम अध्यापकों से बोर्ड ने नए आवेदन भी मांगे थे। ऐसे आवेदनों की संख्या 1910 है।
इनके लिए साक्षात्कार पहले नवंबर में होने थे लेकिन चयन बोर्ड केतत्कालीन अध्यक्ष का निधन होने की वजह से साक्षात्कार टाल दिए गए थे।
मंगलवार को नए अध्यक्ष डॉ. आशाराम की अध्यक्षता में हुई बैठक में निर्णय हुआ कि 21 जनवरी से यह प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।
इसकी शुरुआत बरेली और झांसी मंडलों से होगी। उसकेबाद क्रमश: सभी मंडलों में साक्षात्कार आयोजित किए जाएंगे।
साभार अमरउजाला
