Tuesday, December 24, 2013

प्रदेश को मिल सकते हैं पांच सौ नए विद्यालय
 
इलाहाबाद (एसएनबी)। प्रदेश को शीघ्र ही पांच सौ अधिक वित्तविहीन विद्यालय मिलेंगे।
 तीन दिनों तक चली उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा
 
परिषद की मान्यता समिति की बैठक में एक हजार से ज्यादा विद्यालयों की मान्यता
पत्रावलियों पर विचार हुआ। इसमें से करीब पांच विद्यालयों
 
को यूपी बोर्ड की मान्यता मिलने की उम्मीद जतायी जा रही है।
मान्यता समिति की रिपोर्ट के साथ यह फाइलें शीघ्र ही अंतिम मुहर के लिए शासन
 
के पास भेजी जायेंगी। शासन की मुहर के बाद इन विद्यालयों को पढ़ाने के लिए मान्यता हासिल हो जायेगी। यूपी बोर्ड की मान्यता समित की बैठक का सोमवार को समापन हो गया।
 सोमवार को इलाहाबाद एवं बरेली की नये विद्यालय के लिए आयी मान्यता पत्रावलियों पर विचार हुआ।
 
इलाहाबाद में करीब साढ़े चार सौ विद्यालयों की मान्यता पत्रावलियों पर बैठक में विचार विमर्श हुआ।
 
 इसके पूर्व 20 दिसम्बर को मेरठ क्षेत्रीय कार्यालय से आयीं मान्यता पत्रावलियों पर बैठक में गहन विचार
 
विमर्श हुआ। 21 दिसम्बर को वाराणसी क्षेत्रीय कार्यालय की मान्यता पत्रावलियों
 
पर विचार विमर्श हुआ। वाराणसी क्षेत्रीय कार्यालय से करीब साढ़े पांच सौ विद्यालयों की मान्यता पत्रावलियों
 
पर विचार हुआ। परिषद के विश्वस्त
 
सूत्र बताते हैं कि अब यह पत्रावलियां अंतिम मुहर के लिए शासन के पास भेजी जायेंगी।
 
 मान्यता समिति की रिपोर्ट के साथ यह पत्रावलियों शासन
 
के पास भेज दी जायेंगी। इस पर अंतिम निर्णय शासन को लेना है कि किसी विद्यालय को
 
मान्यता मिलेगी और किस विद्यालय को नहीं।
 
फिलहाल सूत्र की मानें तो इसमें से करीब पांच सौ विद्यालयों को यूपी बोर्ड की मान्यता मिल जायेगी।
 
तीन दिन तक चली यूपी बोर्ड मान्यता समिति की बैठक में
 
 एक हजार से अधिक विद्यालयों की मान्यता पर विचार