Wednesday, January 8, 2014

अगले महीने होने वाली यूपी शिक्षक प्रात्रता परीक्षा (टीईटी) के पेपर पैटर्न में बदलाव किया गया है।



प्राथमिक स्तर (1 से 5वीं कक्षा) और उच्च प्राथमिक स्तर (छठीं से आठवीं कक्षा) की भाषा शिक्षक पात्रता परीक्षा के 60 अंकों वाले भाषा-अभिव्यक्ति खंड में निबंध की जगह अब सिर्फ बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे।

टीईटी के लिए कटऑफ भी निर्धारित कर दी गई है। मंगलवार को परीक्षा का कार्यक्रम जारी कर दिया गया है।

परीक्षाएं 2223 फरवरी को होंगी। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। यूपी टीईटी की परीक्षा दो दिन में चार शिफ्ट में कराई जाएगी।

पहले दिन पहली शिफ्ट में प्राथमिक स्तर, दूसरी शिफ्ट में उच्च प्राथमिक स्तर और दूसरे दिन पहली शिफ्ट में प्राथमिक स्तर की भाषा शिक्षक पात्रता परीक्षा व दूसरी शिफ्ट में उच्च प्राथमिक स्तर की भाषा शिक्षक पात्रता परीक्षा होगी। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 21 जनवरी तक चलेंगे।

कटऑफ में सामान्य श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए 150 में से 90 अंक यानि 60 फीसदी और बाकी सभी आरक्षित श्रेणियों के लिए 150 में से 83 अंक यानि 55 फीसदी अंक तय किए गए हैं।

एक अभ्यर्थी टीईटी में कुल चार आवेदन कर सकता है। टीईटी का स्कोर कार्ड अगले पांच साल के लिए वैध होगा। रजिस्ट्रेशन टीईटी वेबसाइट के जरिए होंगे।
यूपी टीईटी का कार्यक्रम
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन- 7 से 21 जनवरी तक
ई-चालान व फीस जमा करना- 25 जनवरी
फीस ऑनलाइन भरना- 28 जनवरी
फॉर्म की गड़बड़ी में सुधार- 28 से 31 जनवरी
परीक्षाएं- 2223 फरवरी
आंसर-की ऑनलाइन जारी- 25 फरवरी
आंसर-की पर फीडबैक- 28 फरवरी तक
फीडबैक का निस्तारण- 1 मार्च से 6 मार्च
फाइनल आंसर-की ऑनलाइन जारी- 10 मार्च
फाइनल आंसर-की पर रिजल्ट- 29 मार्च