एक क्लिक में जानें स्कूल की हिस्ट्री
सोमवार, 6 जनवरी 2014 अमर उजाला ब्यूरो
प्रदेश में
सरकारी हो या सहायता प्राप्त, निजी या फिर
केंद्रीय बोर्ड के स्कूल इनकी ग्लोबल पोजिशनिंग सिस्टम (जीपीएस) मैपिंग कराई
जाएगी।
इसका मकसद
स्कूलों की जानकारी बस एक क्लिक में ऑनलाइन उपलब्ध कराना है। जिलेवार स्कूलों की
मैपिंग कराने की जिम्मेदारी जिला विद्यालय निरीक्षकों को सौंपी गई है।
यह काम राष्ट्रीय
माध्यमिक शिक्षा अभियान के तहत कराया जाएगा। उत्तर प्रदेश में माध्यमिक शिक्षा
परिषद के अलावा सीबीएससी और आईसीएससी बोर्ड के स्कूल चल रहे हैं।
कौन सा स्कूल
कहां है इसकी जानकारी विभागों को ही नहीं है। इसके चलते कभी-कभार स्थलीय जानकारी
के लिए इन स्कूलों का पता तक नहीं चल पाता है।
यही नहीं
केंद्रीय बैठकों में जब इन स्कूलों का विवरण मांगा जाता है तो यह भी पता नहीं चलता
है। इसलिए राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान का राज्य परियोजना निदेशालय चाहता है।
सरकारी, सहायता प्राप्त और केंद्रीय बोर्ड के स्कूलों
का सभी विवरण तैयार कर लिया जाए। माध्यमिक शिक्षा अभियान के राज्य परियोजना
निदेशालय ने आदेश जारी कर दिया है।
इसके मुताबिक
सहायता प्राप्त सभी अशासकीय हाईस्कूल व इंटरमीडिएट, सीबीएसई, आईसीएससी बोर्ड
से मान्यता प्राप्त स्कूल, मदरसा शिक्षा
परिषद से मान्यता प्राप्त सभी स्कूलों की मैपिंग कराई जाएगी।
इसी तरह उत्तर
प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद से मान्यता प्राप्त सभी हाईस्कूल, अलीगढ़ विश्वविद्यालय से मान्यता प्राप्त स्कूल
तथा काशी हिंदू विश्वविद्यालय वाराणसी से मान्यता प्राप्त स्कूलों की मैपिंग कराई
जाएगी।
