मदरसा शिक्षक ने किया रेप
फैजाबाद में मासूम छात्रा को बनाया शिकार, मेडिकल में पुष्टि के बाद गिरफ्तार
• अमर उजाला ब्यूरो
कुमारगंज (फैजाबाद)। क्षेत्र के एक मदरसे का शिक्षक ही नौ साल की मासूम छात्रा के लिए शैतान बन गया। शिक्षक ने अपने गांव की मासूम छात्रा को बहलाकर रविवार शाम छह बजे स्कूल में बुलाकर रेप किया। सहमी मासूम के घर पहुंचने पर परिजनों ने पूछताछ की तो उसने सच्चाई बयां की। फिर भी शिक्षक समर्थकों के साथ आरोप को देर रात तक झुठलाने व दबाव डालने में लगा रहा। सोमवार को मेडिकल जांच में भी दुराचार की पुष्टि के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।
कुमागंज थानाक्षेत्र के एक गांव में एक मदरसा संचालित है। उसी गांव की 9 साल की छात्रा को मदरसे के शिक्षक अली मोहम्मद (35) रविवार शाम छह बजे बहला-फुसला कर स्कूल के अंदर ले आया। वहां उसने मासूम के साथ दुराचार किया। लड़की चीखी, मगर शाम के वक्त वहां कोई नहीं था।
बाद में शिक्षक ने उसे धमकाया कि घर वालों को बताने पर जान से मारने की धमकी दी। दहशत में घर पहुंची मासूम से जब परिजनों ने पूछताछ की तो उसने शिक्षक की सारी करतूत रोते-रोते बयां कर दी। इससे गुस्से में आसपास के लोगों के साथ पीड़िता का पिता मदरसा पहुंचा, तो शिक्षक अपने कुछ साथियों के साथ आराम से बैठा मिला। दुराचार के आरोप से खुद को बेदाग बताते हुए मारपीट पर उतारू हो गया। पीड़िता को लेकर उसका पिता देवगांव पुलिस चौकी पहुंचा और तहरीर दी। थानाध्यक्ष रात नौ बजे गांव पहुंचे तो आरोपी छिप गया।