Monday, May 20, 2019

राष्ट्रीय अध्यापक पुरस्कार के लिए शिक्षक 15 जून तक कर सकेंगे ऑनलाइन आवेदन, बनी कमेटी


राष्ट्रीय अध्यापक पुरस्कार के लिए योग्य शिक्षकों का चयन करने के लिए राज्य स्तर पर व जिले स्तर पर कमेटी का गठन कर दिया गया है। माध्यमिक शिक्षा निदेशक विनय कुमार पांडेय ने बताया कि मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा राष्ट्रीय अध्यापक पुरस्कार के लिए वेबसाइट www.mhrd.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। योग्य शिक्षक 15 जून तक आवेदन कर सकेंगे। 
मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा निर्धारित गाइड लाइन के अनुसार शिक्षकों के चयन के लिए जिला स्तर व राज्य स्तर पर कमेटी गठित की गई है। जिला स्तर पर तीन सदस्यीय चयन समिति जिला विद्यालय निरीक्षक की अध्यक्षता में गठित की गई है। इसमें राज्य सरकार द्वारा नामित प्रतिनिधि और जिलाधिकारी द्वारा नामित शिक्षाविद सदस्य होंगे।
इसी तरह राज्य स्तर पर गठित चार सदस्यीय कमेटी प्रमुख सचिव/ सचिव माध्यमिक शिक्षा की अध्यक्षता में गठित की गई है। इसमें केंद्र सरकार द्वारा नामित प्रतिनिधि, माध्यमिक शिक्षा निदेशक और निदेशक राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद सदस्य होंगे। जनपद स्तरीय चयन समिति 16 जून से सात जुलाई तक योग्य शिक्षकों के नाम की संस्तुति ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से करेगी