Friday, April 26, 2019

परिषदीय शिक्षकों के समायोजन की तैयारी शुरू, एक बार फिर होगा पदों का निर्धारण, नया पद सृजन होगा नियुक्तियों व तबादलों का आधार


प्रयागराज : परिषद के प्राथमिक स्कूलों में बीते शैक्षिक सत्र में 41 हजार से अधिक नए शिक्षकों की तैनाती हुई है। साथ ही 69 हजार शिक्षक भर्ती में और नियुक्तियां होनी हैं।
पद निर्धारण नई नियुक्तियों का आधार बनेगा। इसके अलावा लोकसभा चुनाव के बाद जिले के अंदर व अंतर जिला तबादले भी प्रस्तावित हैं। इसमें भी यह प्रक्रिया खासी कारगर होगी। इसीलिए विभाग मई माह में ही प्रक्रिया पूरी कराने में जुटा है।बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्कूलों में फिर शिक्षकों का होगा पद निर्धारण, आदेश जारी-
बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्कूलों में अध्यापकों का पद निर्धारण फिर शुरू होगा। इसका मकसद हर विद्यालय में छात्र व शिक्षकों का अनुपात दुरुस्त करना है। परिषद सचिव रूबी सिंह ने इस संबंध में सभी जिलों को निर्देश जारी कर दिया है और इसके लिए प्रोफार्मा भी भेजा गया है। उसी पर 15 मई तक रिपोर्ट भेजनी है।
असल में, प्रदेश में निश्शुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 लागू हो चुका है। उसी की सिफारिशों के अनुरूप पिछले वर्ष परिषदीय स्कूलों में शिक्षकों का पद निर्धारण हुआ था। इसके तहत तमाम प्राथमिक स्कूलों में प्रधानाध्यापकों के पद का अनुमोदन नहीं हुआ। हालांकि प्रदेश सरकार ने सिफारिशों के अनुरूप प्रधानाध्यापक के पद खत्म नहीं कर रही है। अब फिर शैक्षिक सत्र 2019-20 के लिए हर विद्यालय में छात्र शिक्षक अनुपात दुरुस्त होना है। इसके लिए 30 सितंबर 2018 की छात्र संख्या के आधार पर पद निर्धारण होगा। सचिव ने निर्देश दिया है कि प्राथमिक स्कूल ग्रामीण व नगर और उच्च प्राथमिक स्कूल ग्रामीण व नगर के लिए पद निर्धारण करें और तय प्रारूप पर परिषद को 15 मई तक हर हाल में भेज दें। इसमें देरी न किए जाने की हिदायत भी दी गई है।