बेसिक शिक्षा परिषद के उन प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्कूलों में
छात्र-छात्रओं की पढ़ाई नहीं होगी, जो जर्जर या भवन
असुरक्षित है। परिषद सचिव रूबी सिंह ने बेसिक शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिया
है कि वह अपने जिलों में ऐसे स्कूलों की तत्काल वैकल्पिक व्यवस्था करें, ताकि छात्रों का शिक्षण कार्य प्रभावित न हो।
शासन ने आठ अगस्त 2018
को सभी
जिलाधिकारियों व बेसिक शिक्षा निदेशक को पत्र भेजकर निर्देश दिया था कि सभी जिलों
में जर्जर स्कूल व अनुपयोगी भवनों के स्थान पर वैकल्पिक व्यवस्था की जाए। परिषद
सचिव ने बीएसए को निर्देश दिया है कि 25
जून को
स्कूल खुलने हैं इसलिए वे अपने जिलों में ऐसे स्कूल भवनों का सर्वेक्षण करें साथ
ही उन भवनों का सेफ्टी ऑडिट भी कराया जाए। सचिव ने निर्देश दिया है कि बीएसए स्कूल
खुलने से पहले खंड शिक्षा अधिकारी व प्रधानाध्यापकों को स्पष्ट करें कि जर्जर या
अनुपयोगी भवन में कक्षाएं नहीं चलनी हैं। जो स्कूल भवन आंशिक रूप से जर्जर हैं
वहां भी वैकल्पिक व्यवस्था की जाए।