Thursday, June 13, 2019

प्रयागराज : अशासकीय कालेज शिक्षकों के भी तबादले की तैयारी


आखिरकार माध्यमिक शिक्षा विभाग ने सहायता प्राप्त माध्यमिक कालेज शिक्षकों की सुधि ली है। सात माह बाद शिक्षा निदेशालय से स्थानांतरण के लिए आवेदन करने वाले शिक्षकों का ब्योरा मांगा गया है। जल्द ही अशासकीय शिक्षकों के भी ऑनलाइन तबादले का आदेश जारी होगा।
माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने सात माह पहले 15 नवंबर 2018 को ही इस संबंध में प्रस्ताव भेजा था। करीब 4600 से अधिक अशासकीय माध्यमिक कालेज शिक्षक तबादले की राह देख रहे हैं। पिछले वर्ष इन शिक्षकों ने कई दिन तक शिक्षा निदेशालय प्रयागराज में आंदोलन किया था। इस वर्ष शिक्षा निदेशालय ने अशासकीय माध्यमिक कालेज शिक्षकों के ऑनलाइन तबादले का विस्तृत प्रस्ताव भेजा था। राजकीय के साथ ही अशासकीय की भी प्रक्रिया संचालित होगी लेकिन, अब उनका ब्योरा तलब हुआ है। प्रदेश भर के करीब एक हजार से अधिक अशासकीय शिक्षक शिक्षा निदेशालय में आवेदन कर चुके हैं।