ऑनलाइन
अधियाचन को माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड से 17 से 22 जून तक का कार्यक्रम घोषित
माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड उप्र सपा शासनकाल में शुरू हुए प्रयोग को
धरातल पर उतारने में जुट गया है। अधियाचन यानी अशासकीय कालेजों में प्रधानाचार्य, प्रवक्ता व स्नातक शिक्षकों की रिक्तियों की सूचना ऑनलाइन ली जाएंगी। इसे
अमल में लाने में चयन बोर्ड को 14 माह का लंबा समय लगा
है।
ज्ञात हो कि चयन बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष हीरालाल गुप्त व सचिव रूबी सिंह के
समय ऑनलाइन अधियाचन लेने का प्रयोग शुरू हुआ था। फतेहपुर जिले में पायलट प्रोजेक्ट
चलाया गया। पूर्व अध्यक्ष के हटने के बाद यह प्रस्ताव ठंडे बस्ते में चला गया, हालांकि नए
अध्यक्ष बीरेश कुमार ने 10
अप्रैल 2018 को कहा था
कि अधियाचन ऑनलाइन लिए जाएंगे यह व्यवस्था जल्द लागू होगी। चयन बोर्ड की सुस्ती से
14 महीने बाद
दोबारा वीडियो कांफ्रेंसिंग करके जिला विद्यालय निरीक्षकों को निर्देश दिया गया।
बुधवार को ही स्पष्ट किया गया कि एक जुलाई से सभी जिलों को अधियाचन पोर्टल के
माध्यम से रिक्तियों की सूचना ऑनलाइन भेजना है। इसके लिए गाइड लाइन, यूजर
मैनुअल, यूजर आइडी
व पासवर्ड सभी को उपलब्ध करा दिए गए हैं।
चयन बोर्ड सचिव ने सभी जिलों को भेजे निर्देश में कहा है कि डीआइओएस व उनके
यहां तैनात कंप्यूटर आपरेटर को प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस संबंध में निर्देश ईमेल
पर भेजे गए हैं। 17
जून को
आगरा, प्रयागराज
व गोरखपुर मंडल से प्रशिक्षण शुरू होगा। 18
को अलीगढ़, मुरादाबाद, बरेली, 19 को मेरठ, चित्रकूट व
झांसी, 20 को फैजाबाद, वाराणसी, देवीपाटन, 21 को कानपुर
व लखनऊ और 22 जून को
आजमगढ़, सहारनपुर, बस्ती व
मीरजापुर मंडल के जिलों में तैनात डीआइओएस का प्रशिक्षण होगा। सचिव ने यह भी
स्पष्ट किया है कि चयन बोर्ड कार्यालय में रिमोट डेस्कटॉप के माध्यम से पोर्टल
संचालन में आने वाली समस्याओं का निस्तारण 18
से 25 जून तक शाम
चार से छह बजे तक किया जाएगा। वहीं,
हेल्पलाइन
के माध्यम से समस्याओं का निराकरण 17
से 25 जून तक
सुबह दस से शाम पांच बजे तक किया जाएगा।