Thursday, June 13, 2019

सुलतानपुर: 220 शिक्षकों की प्रतिकूल प्रविष्ट निरस्त



सुलतानपुर जिले में एमडीएम के तहत बच्चों को दूध न पिलाने पर डीएम की ओर से 220 शिक्षकों को प्रतिकूल प्रविष्ट दी गई थी। बीएसए कौस्तुभ सिंह ने उसे निरस्त कर दिया। वर्ष 2015 में शिक्षकों को प्रतिकूल प्रविष्टि दी गई थी।
शासन द्वारा परिषदीय विद्यालयों के बच्चों को बुधवार को दूध पिलाने का आदेश जारी किया गया था। इसका प्राथमिक शिक्षक संघ ने यह विरोध किया था कि यह  व्यवस्था ग्राम प्रधान को करनी है। कतिपय विद्यालयों में दूध वितरण नही हो पाया था। इसमे वहां के प्रधान अध्यापक को दोषी करार देते हुए प्रतिकूल प्रविष्टि  तत्कालीन बीएसए ने दी गयी थी। 
प्राथमिक शिक्षक संघ का एक प्रतिनिधि मंडल बीएसए से मिला था। बीएसए ने बताया कि संघ की ओर से काफी दिनों से बहाली की मांग की जा रही थी। शिक्षकों के हित को देखते हुए यह कदम उठाना गया।