पूर्व माध्यमिक विद्यालय में शिक्षण कार्य कर सार्वजनिक शिक्षा की बेहतरी व
शिक्षण के नवाचार की अलख जगा रहीं प्रयागराज की दो शिक्षिकाओं सबा रिजवी और शाजिया
तस्नीम को उत्तराखंड के हरिद्वार में नेशनल इनोवेटिव टीचर अवार्ड से सम्मानित किया
गया।
हरिद्वार के टाउन हाल में आयोजित दो दिवसीय कार्यक्रम के दौरान शिक्षिकाओं
को रविवार को यह सम्मान दिया गया। पहले दिन कार्यक्रम ‘मंथन’ में शामिल
देश भर के चयनित नवाचारी शिक्षकों ने अपने-अपने नवाचार एक दूसरे से साझा किए।
पूर्व माध्यमिक विद्यालय बगबना विकास खंड चाका में कार्यरत सबा रिजवी तथा
यमुनापार के उरुवा ब्लाक के पूर्व माध्यमिक विद्यालय चौकी में कार्यरत शाजिया
तस्नीम को बच्चों के शैक्षिक उन्नयन तथा विज्ञान के क्षेत्र में उन्हें आगे बढ़ने
की प्रेरणा देने के लिए सम्मानित किया गया। इनमें सबा रिजवी को उत्तराखंड के शहरी विकास
मंत्री मदन कौशिक तथा केंद्रीय हंिदूी निदेशालय के प्रोफेसर अवनीश कुमार के हाथों
से यह सम्मान मिला।
शिक्षिका सबा रिजवी के अनुसार उन्हें इससे पहले भी जिला व प्रदेश स्तर पर
नवाचारी शिक्षा के लिए अनेक पुरस्कार मिल चुके हैं। जिला बेसिक शिक्षाधिकारी भी
उन्हें सम्मानित कर चुके हैं।