लखनऊ
प्रदेश सरकार ने केंद्र सरकार की शिक्षा से जुड़ी सभी योजनाओं को एक में समाहित
करते हुए ‘समग्र शिक्षा अभियान-इंटीग्रेटेड
स्कीम फॉर स्कूल एजुकेशन’ के संचालन का निर्णय लिया है। इसके
जरिये अब सर्व शिक्षा अभियान, राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा
अभियान व टीचर एजुकेशन योजनाएं चलेंगी। अभी ये योजनाएं अलग-अलग माध्यमों से
संचालित होती हैं। कैबिनेट ने शिक्षा विभाग के इस प्रस्ताव को मंगलवार को मंजूरी
दे दी।
समग्र
शिक्षा अभियान के तहत अभी ये तीनों कार्यक्रम संचालित किये जाएंगे। अधिकतर कार्य
बेसिक शिक्षा से संबंधित होने के कारण इस सोसायटी को बेसिक शिक्षा विभाग के
प्रशासनिक नियंत्रण में रखा जाएगा। राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान एवं टीचर
एजुकेशन से जुड़े प्रावधानों को इसमें शामिल किया जाएगा।