विद्यालयों के
अपग्रेडेशन में वाराणसी को झटका
रविवार, 8 दिसंबर 2013 Varanasi Updated @ 5:44 AM IST
वाराणसी। राष्ट्रीय
माध्यमिक शिक्षा अभियान के तहत अपग्रेडेशन में जिले को बड़ा झटका लगा है। इस बार
जिले के किसी भी विद्यालय को अपग्रेड नहीं किया जा सका। अभियान में विद्यालयों को
जूनियर हाईस्कूल से अपग्रेड कर हाईस्कूल का दर्जा मिलता है।
विद्यालयों को सरकार की तरफ से अधिक से अधिक सुविधाएं मिल सके, इसके लिए हर साल जूनियर हाईस्कूल के विद्यालयों को अपग्रेड किया जाता है। इसके लिए जिलेवार विद्यालयों का प्रस्ताव सरकार को भेजा जाता है। इस बार कुल सात विद्यालयों के अपग्रेडेशन का प्रस्ताव भेजा गया था लेकिन वाराणसी के किसी विद्यालय का नाम सूची में नहीं शामिल किया गया है।
पिछले साल जिले की स्थिति बेहतर थी और यहां के कुल 22 जूनियर हाईस्कूल विद्यालय अपग्रेड किए गए थे। इस बारे में जिला विद्यालय निरीक्षक चंद्रजीत सिंह यादव ने बताया कि केंद्र सरकार के इस अभियान के लिए जिन सात विद्यालयों का नाम भेजा गया था, उनमें से कोई अपग्रेड नहीं हो सका। अगले साल इस तरह की स्थिति न उत्पन्न हो इसके लिए प्रयास शुरू कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि सबसे अधिक मिर्जापुर जिले के विद्यालय अपग्रेड किए गए हैं।
विद्यालयों को सरकार की तरफ से अधिक से अधिक सुविधाएं मिल सके, इसके लिए हर साल जूनियर हाईस्कूल के विद्यालयों को अपग्रेड किया जाता है। इसके लिए जिलेवार विद्यालयों का प्रस्ताव सरकार को भेजा जाता है। इस बार कुल सात विद्यालयों के अपग्रेडेशन का प्रस्ताव भेजा गया था लेकिन वाराणसी के किसी विद्यालय का नाम सूची में नहीं शामिल किया गया है।
पिछले साल जिले की स्थिति बेहतर थी और यहां के कुल 22 जूनियर हाईस्कूल विद्यालय अपग्रेड किए गए थे। इस बारे में जिला विद्यालय निरीक्षक चंद्रजीत सिंह यादव ने बताया कि केंद्र सरकार के इस अभियान के लिए जिन सात विद्यालयों का नाम भेजा गया था, उनमें से कोई अपग्रेड नहीं हो सका। अगले साल इस तरह की स्थिति न उत्पन्न हो इसके लिए प्रयास शुरू कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि सबसे अधिक मिर्जापुर जिले के विद्यालय अपग्रेड किए गए हैं।