हक
के लिए शिक्षक करेंगे शक्ति प्रदर्शन
Updated on: Fri, 06 Dec 2013
07:40 PM (IST)
इलाहाबाद
: वेतन विसंगति, पुरानी पेंशन, शिक्षामित्रों
को पूर्णकालिक शिक्षक बनाने, पदोन्नति सहित अनेक लंबित
मांगों पर कार्रवाई न होने से शिक्षक नाराज हैं। सरकार पर दबाव बनाने के लिए
शिक्षकों ने शक्ति प्रदर्शन की योजना बनाई है। छह दिनों तक काली पट्टी बांधकर सरकार
की नीतियों का विरोध करने वाले शिक्षक सोमवार को उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक
संघ के बैनर तले जिलाधिकारी कार्यालय पर जुटेंगे। शिक्षक सामूहिक अवकाश लेकर
जिलाधिकारी कार्यालय पर होने वाले धरना में शामिल होंगे।
प्रदर्शन के मद्देनजर शुक्रवार को साउथ मलाका स्थित शिक्षक भवन में
रामविशाल मिश्र की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक हुई। जिला मंत्री देवेंद्र
श्रीवास्तव देवेंद्र श्रीवास्तव ने कहा कि हक के लिए नौ दिसंबर को जिलाधिकारी
कार्यालय पर आयोजित धरना के दिन विद्यालयों में पठन-पाठन ठप करके हमें सड़क पर
उतरना होगा। सारे शिक्षक जिला परिषद कार्यालय पर एकत्र होकर जुलूस के रूप में
जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचेंगे। बैठक में अर्चना मिश्रा, शिव बहादुर यादव, मसूद अहमद, हरित
जेदली, हरिश्चंद्र, शंकर, राजेंद्र, गीता पांडेय, बहार
आलम थे।