Tuesday, December 3, 2013


सड़क पर उतरे टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थी

Updated on: Tue, 03 Dec 2013 02:16 AM (IST)

लखनऊ । शिक्षकों की रुकी भर्ती शुरू न होने से बीएड व टीईटी उत्तीर्ण बेरोजगारों का धैर्य जवाब देने लगा है। सोमवार को नियुक्ति को लेकर सैकड़ों अभ्यर्थी सड़क पर उतरे, उन्होंने जुलूस निकालकर बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव को मांगों संबंधित ज्ञापन सौंपा। कोर्ट के फैसले से अनुरूप सरकार की ओर से कोई कदम न उठाए जाने पर प्रदेशव्यापी आंदोलन छेड़ने की घोषणा की।

टीईटी संघर्ष मोर्चा के बैनर तले सैकड़ों अभ्यर्थियों ने सोमवार को इलाहाबाद विश्वविद्यालय यूनियन हाल से जुलूस निकाला। विभिन्न मार्गो से होता हुआ जुलूस शिक्षा निदेशालय पहुंचा, वहां बेसिक शिक्षा परिषद सचिव संजय सिन्हा को ज्ञापन देकर प्राथमिक विद्यालय में 72825 सहायक अध्यापकों की रुकी भर्ती शुरू कराने की मांग की।

नेतृत्व कर रहे सुजीत सिंह, आरबी सिंह, सदानंद, सुल्तान, विवेकानंद ने कहा कि हाईकोर्ट ने 20 नवंबर को दिए आदेश में सहायक अध्यापकों की नियुक्ति का आदेश दिया, जिसकी समय सीमा 31 मार्च 2014 रखी गई है। परंतु कोर्ट का आदेश आने के बाद भी सरकार ने भर्ती को लेकर कोई घोषणा नहीं की, जिससे अभ्यर्थियों में अनिश्चितता का माहौल है। सरकार ने अतिशीघ्र कोई कदम न उठाया तो प्रदेशव्यापी आंदोलन छेड़ा जाएगा। प्रशिक्षु शिक्षक आवेदक संघर्ष मोर्चा के बैनर तले आजाद पार्क में अभ्यर्थियों की सभा हुई। इसमें प्राथमिक विद्यालयों की रुकी भर्ती शुरू न करने पर सबने प्रदेश सरकार की आलोचना की। कहा कि सरकार ने अपनी नीति का अतिशीघ्र खुलासा न किया तो उसे गंभीर परिणाम भुगतना पड़ेगा।

अभ्यर्थियों का धरना : परिषदीय विद्यालयों में दस हजार सहायक अध्यापकों की नियुक्ति के लिए अभ्यर्थियों ने शिक्षा निदेशालय पर सोमवार को धरना दिया। इसमें बीटीसी 2004, 2010, विशिष्ट बीटीसी 2007 2008 के अभ्यर्थियों ने अपनी रैंक घोषित करने तथा काउंसिलिंग कराने की मांग की। अभ्यर्थियों ने बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव संजय सिन्हा का घेराव का मांगों संबंधित ज्ञापन सौंपा।

दैनिकजागरण